

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल बीएनआर मोड़ से पश्चिम बंग आदिवासी व लोक शिल्पी संघ की ओर से 11सूत्री मांगों को लेकर एक रैली निकाली गई। रैली डीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद डीएम एस पन्नमबलम को ज्ञापन सौंपा।



संघ के जिला सचिव मोनो सोरेन ने कहा कि आदिवासी लोक शिल्पी को परिचय पत्र और सरकारी भत्ता देने की व्यवस्था करना, बीपीएल सुविधा उपलब्ध कराने और अर्जी कर तथा बर्दवान में आदिवासी छात्रा के हत्यारे को उचित सजा आदि देने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला सहित सभी महिलाओं को ट्रेन,बस, अस्पताल आदि विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की गई है। मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष अजित कुमार कोड़ा सहित व्यापक संख्या में आदिवासी महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply