

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के धरमपुर में अपने ससुराल में रहने वाले धमु बाउरी का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। घटना के बारे में मृतक के भाई विकास बाउरी ने कहा कि उनके भाई पिछले दो सालों से धरमपुर में अपने ससुराल में रहते आए हैं। उनका अपना घर पुरुलिया जिले के सेनाड़ा गांव में है लेकिन वह अपनी पत्नी और संतान के साथ अपने ससुराल में ही रहते थे। आज धरमपुर में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने फोन किया कि उनके भाई की मौत हो गई है। खबर सुनकर वह आए तो देखा कि उनके भाई की मौत हो चुकी है पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्ट मार्टम किया जाएगा। विकास ने बताया कि उनको किसी पे शक नहीं है लेकिन उनको लग रहा है कि उनके भाई की हत्या की गई है। वहीं मृतक की भाभी ने बताया कि उनका घर पुरुलिया के सेनाड़ा में है लेकिन उनके देवर अपने ससुराल में रहते थे। ऐसे तो कोई अशांति नहीं थी लेकिन उनके देवर जब भी सेनाड़ा जाते थे तो कहते थे वह अपने घर आना चाहते हैं और वह अपने ससुराल में नहीं रहना चाहते। उन्होंने बताया कि पुलिस उनके देवर की पत्नी और पत्नी की मां को पूछताछ के लिए लेकर आई है






Leave a Reply