

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर विधानसभा के हरिपुर बाजार में राज्य सरकार की और से डेंगू से बचने के लिये बाउल गीत करके लोगों को जागरूक किया गया, इस दौरान बाउल गीत करने आये कार्तिक रुईदास ने कहा की हमलोग राज्य सरकार के तरफ से लोगों को डेंगू से बचने के लिये बाउल गीत गाकर प्रचार कर रहें हैं, और अभी हम हरिपुर बाजार में प्रचार करेंगे उसके बाद बहुला बाजार में भी प्रचार करेंगे,उन्होंने कहा की डेंगू से बचने के लिये लोगों को अपने आस-पास सफाई रखना होगा और अपने आस-पास जल जमावत ना करें सोने के लिये मच्चर दानी का इस्तेमाल करें,इस दौरान राजेश मंडल, दायमय बाध्यकार,निमाई रुईदास, उत्तम बाद्यकर,अक्षय बाद्यकर आदिनउपस्थित रहे.




Leave a Reply