

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर विवेकानंद समिति की तरफ से आसनसोल के राहा लेन स्थित म्युनिसिपल पार्क में तीन दिनों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके दूसरे दिन कल पश्चिम बर्धमान जिला स्तर पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में संगठन के अध्यक्ष अशोक रॉय ने बताया कि विवेकानंद समिति की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर तीन दिन के कार्यक्रम के दूसरे दिन पश्चिम बर्धमान जिला स्तर पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 55 किलो से लेकर 80 किलो तक पांच विभागों में यह प्रतियोगिता हुई । कूल पांच प्रतिभागी चुने गए जिनके बीच एक और प्रतियोगिता हुई जिसके विजेता को विवेकानंद श्री का खिताब मिला।











Leave a Reply