

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान पांडवेश्श्वर–: ईसीएल के झांझरा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा पर खेलमैदान में स्वतंत्रता सैनानि खुदीराम बोस का प्रतिमा का अनावरण ईसीएल/बीसीसीएल के सी,एम,डी समिरन दत्ता ने अनावरण किया, ईस अवसर पर ईसीएल के तकनिकी निर्देश पी,पी/ओ,पी निलाद्री राय,डी,एफ/डी,पी एमडी अंजर आलम, महाप्रबंधक रमेश चंद्र महापात्र, एजीएम औचिंत हालदार, एपीएम रंगन चंद्र, एजेंट तन्मय कोले तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे, सीएमडी ने मेकेनिकल सुईपर वाहन का शुभारंभ किया जो सडकों की सफाई करेगा, इसके अलावे हिंदी पखवाड़ा और स्वच्छता के विनर्स को पुरस्कृत किया गया, ईस अवसर पर सीएमडी ने कहा झांझरा एरिया आज भले ही अपना परफॉर्मेंस नही दे पा रहा है ,लेकिन महाप्रबंधक आर,सी महापात्र इसको बेह्तर करने के लिए संघर्ष कर रही है और बहुत जल्द हीं सारे रिकॉर्ड को तोडेगा, आप सभी का सहयोग चाहिए खास कर युनियन के साथियों का भी सहयोग चाहिए,
शुभारंभ के बाद सीएमडी समीरन दत्ता नये ईको पार्क को देखने पहुंचे,
कार्यक्रम का स्वागत भाषण महाप्रबंधक आर,सी महापात्र ने दिया जबकी समाप्ति भाषण एजीएम औचिंत हालदार ने रखे.




Leave a Reply