सिसिटीवी कैमरे मे कैद हुई हैरान कर देने वाली सड़क हादसे की यह खौफनाक मंजर

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल, :– पश्चिम बंगाल आसनसोल के चांदा मोड़ स्थित दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के चौ माथा मोड़ पर एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जिस सड़क हादसे की घटना वहाँ लगे एक सिसिटीवी कैमरे मे कैद हो गई है, जिस कैमरे का विडिओ भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस विडिओ को देख हर किसी का दिल दहल जा रहा है, सड़क हादसे की वायरल वीडियो मे यह साफ देखा जा सकता है की चांदा मोड़ पर एक ट्रक और एक बस ट्रेफिक सिगनल पर खड़े होते हैं, ठीक उनके बिच मे एक बाईक सवार है, बाईक सवार एक काले रंग का हेलमेट भी पहना हुआ है, जैसे ही ट्रेफिक सिगनल खुलती है, ट्रक से अहले बस खुल जाती है और तेजी से आगे बढ़ने के क्रम मे बाईक स्वार को भी अपने साथ कुछ इस कदर घसीटते हुए ले जाती है की बाईक सवार बस के आगे वाले चक्के मे फंस जाता है और उसका सर बस के चक्के से बुरी तरह कुचल भी जाता है, घटना के बाद इलाके के सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर बस चालक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों को मुवावजा दिलाने की मांग कर घंटों जमकर प्रदर्शन किया है, घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दि गई है साथ ही प्रदर्शन कारीयों को सड़क खाली करने की अपील की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts