सिलीगुड़ी बिहारी परीक्षार्थियों से पिटाई प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्ध NSA हो

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– शिल्पाचंल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी नेता रजत के राष्ट्रीय परिषद सदस्य नंद बिहारी यादव ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार छात्र जो परीक्षार्थी होकर सीमा सुरक्षा बल के परीक्षा देने आए थे पिछले दिनों उनके साथ मारपीट उनका प्रताड़ना उनके साथ बदतमीजी और कमरे के भीतर जिस तरह से उनका टार्चरिंग किया गया है कान पड़कर उठ बैठी कराई गई है वह दोनों मासूम बच्चे जिनको रजत भट्टाचार्य एवं गिरधारी राय नामक दो देशद्रोही अपराधिक तत्वों ने उनका शैक्षणिक प्रमाण पत्र खेलने का प्रयास किया और उनका जिस तरह से अपमानित किया है डराया है धमकाया है भयभीत किया है उन तमाम तथ्यों को देखने से यह पता चलता है की रजत भट्टाचार्य और गिरधारी राय यह दोनों देशद्रोही हैं और उनके कुक्कृत और उनके आचरण भारत राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा है क्योंकि बिहारी बंगाली बांग्ला और हिंदी की बात करने वाले भाषा एवं अन्य राज्यों से आए हुए परीक्षार्थियों को वहां से भगा देना भाषा के नाम पर दंगा कराने यह पूरी तरह से भारत के संविधान का जो संघीय ढांचा है उसके विरुद्ध है यह दोनों तत्व जिस तरह से हमारे भारत के संविधान में अनुच्छेद 10 में भारत के नागरिकता एकल नागरिकता है जिसमें भारत राष्ट्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति केवल भारत का नागरिक है किसी राज्य का नहीं और भारत के सभी नागरिकों के भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 15 16 के तहत उसे समानता का अधिकार प्राप्त है भारत के किसी भी राज्य में किसी भी जगह पर नौकरी व्यवसाय व्यापार करने के लिए वह स्वतंत्र है ।

इसके लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अनुच्छेद 14 15 16 के तहत समानता का अधिकार प्राप्त है सिलीगुड़ी में बिहारी परीक्षार्थियों के साथ जो मारपीट किया गया उनका प्रताड़ना किया गया और भाषा और राज्य के नाम पर दंगा फैलाने की साजिश की गई यह पूरी तरह से भारत के आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है और भारत के संविधान के विरुद्ध अतः मेरे पश्चिम बंगाल के माननीय मुख्यमंत्री श्री श्री ममता बनर्जी और पुलिस महानिदेशक तथा सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर से मांग है कि रजत भट्टाचार्य एवं गिरधारी राय जो सिलीगुड़ी बिहार परीक्षार्थियों को बिहार से आने के कारण बिहारी होने के कारण उन्हें मारपीट कर भाषा के नाम पर प्रताड़ित कर बंगाल से जिस तरह भगा दिया गया उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और इन्हें शख्स से सख्त सजा दिलाया ताकि कोई भी देशद्रोही भारत की एकता और अखंडता पर आंख ना उठा सके मेरा पश्चिम बंगाल के माननीय मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक और पुलिस कमिश्नर सिलीगुड़ी से भी यह आग्रह है कि आज कार्रवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए अन्यथा इसका प्रभाव अन्य राज्यों में भी पड़ेगा जो भारत राष्ट्र की एकता और खंडिता के लिए खतरा है राष्ट्रीय जनता दल बिहार परीक्षार्थियों के पीड़ितों के साथ है और उनका हर तरह से मदद करने के लिए हर कदम उठाया जाएगा जो भारत के समस्त नागरिकों और युवाओं के हित में होगा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts