

पब्लिक न्यूज आसनसोल :–श्री श्री रवि षष्ठी छठ पूजा व्रत के उपलक्ष और प्रस्तुति को लेकर ली क्लब के तत्वाधान में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को संध्या 7:00 बजे आसनसोल कल्ला बाईपास मोड मे कर्मी एवं छठ व्रत प्रेमियों को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया, इस सभा के अध्यक्षता श्री बागीश तिवारी जी ने किया, इस सभा में सैकड़ो की संख्या में छठ व्रत प्रेमी और कर्मी उपस्थित थे, सभी छठ व्रत प्रेमियों ने अपना बहुमूल्य सुझाव और अपने भावना को व्यक्त किया ताकि आने वाला 47 वाँ साल प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के तत्वाधान में छठ पूजा का भव्य आयोजन हो सके, इस सभा में श्री कृष्णा प्रसाद जी को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया, आगामी 17 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार समय 11:00 बजे सुबह भूमि पूजन के साथ प्रभु छठ घाट में घाटों की मरम्मत निर्माण कार्य के साथ-साथ सफाई का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।





Leave a Reply