पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : डामरा हाटतला में रविवार को टीएमसी द्वारा एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया था। सभा में टीएमसी के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर जवाब देते हुए अग्निमित्रा पाल ने कहा कि तृणमूल नेता महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं, इसका प्रमाण बंगाल की जनता के पास है। फिर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की जनसभा में उन्होंने यह देखा। भाजपा विधायक ने कहा कि नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने सिर्फ उनका नहीं बल्कि महिला समाज को ही शूर्पणखा कहकर अपमानित किया है और यह अपमान तो सिर्फ मेरा नहीं, यह अपमान समग्र आसनसोल वासियों का है। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि सुर्पणखा कहा है, कहिए। ये सब गर्म सरम भाषण देने के अलावा पांडेश्वर के विधायक के पास और कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे आसनसोल को लेकर आप लोग सिर्फ बदनाम करते गए हैं। बालू, कोयला, पत्थर – चोरी करना, प्रकृति का संतुलन नष्ट करना, नदी का सर्वनाश करना, ब्रिज के नीचे से बालू निकालकर तोड़ देना, आम जनता के जनजीवन को प्रभावित करना, महिलाओं का अपमान, यहां तक कि हत्या तक करना और यह सब कुछ टीएमसी नेता इसलिए करते हैं ताकि वह अपने निजी स्वार्थ के लिए माफिया राज को अक्षुण्ण रख सके।

भाजपा विधायक का कहना था कि जनता सब कुछ देख रही है और इन सब चीजों का जवाब जनता आने वाले चुनाव में टीएमसी को दे देगी। वहीं उनके पिछले चार सालों से ज्यादा समय के कार्यकाल पर उठाए गए सवाल के जवाब में अग्निमित्रा पाल ने कहा के उन्होंने क्या काम किया है, इसका लेखा-जोखा वह बहुत जल्दी पेश करने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले टीएमसी को अपने 15 सालों के कार्य का हिसाब देना होगा। भाजपा विधायक ने कहा कि नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती सहित टीएमसी के नेताओं के मन में उनके प्रति जो गुस्सा है। उसका सिर्फ एक वजह है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर प्रकार के अवैध गतिविधि पर रोक लगा दी है। इन अवैध गतिविधियों की वजह से एटीएम से नेताओं की जेब भरा करती थी। लेकिन उनकी वजह से टीएमसी नेताओं के काली कमाई बंद हो गई है इसलिए इस तरह की बातें कही जा रही हैं।