
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब आफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से आज उनके केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कई विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब आसनसोल ग्रेटर के उपाध्यक्ष गुरदास विश्वास ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से शिक्षक दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है लेकिन उनके संगठन की तरफ से इस पूरे महीने मैगजीन मंथ के तौर पर बनाया जाता है उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर शहर के कुछ विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है ।


एथोड़ा आश्रम के कृपा मय महाराज फोटो जर्नलिस्ट संतोष कुमार मंडल कवि तपन कांति मजूमदार शिक्षिका अनिंदिता सेन और सुभद्रा कुंभकार को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उनका संगठन जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है जी सेंटर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहां पर हर गुरुवार को लोगों की निशुल्क जांच की जाती है। यहां पर आंखों का निशुल्क इलाज किया जाता है । इतना ही नहीं जिनका ऑपरेशन की जरूरत है। रानीगंज लायंस क्लब के सहयोग से उनका निशुल्क इलाज किया जाता है। और अगर किसी को चश्मे की आवश्यकता है ,तो उसे चश्मा भी उपलब्ध कराया जाता है उन्होंने बताया कि केंद्र पिछले 45 वर्षों से लोगों की सेवा करता आ रहा है।

अध्यक्ष लायन जीतेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष-लायन सुरेश पीडी, लायन प्रदीप घटक, लायन मनोज कुमार, लायन डॉ. जे.एस. साहा, लायन गुरुदास विश्वास, लायन अम्बिका मुखर्जी, लायन शिल्पी घटक, लायन मिठू विश्वास, लायन बिद्या सिंह, लायन मधु सिंह, लायन रूमा मुखर्जी, लायन समीर रॉय, लायन अनिंदिता सेन, कृपा महाराज, सुभद्रा कुंभकार, तपन कांति मजूमदार और संतोष कुमार मंडल ने 20/09/24 को हमारे केंद्र में आयोजित ‘शिक्षक दिवस और पत्रिका माह’ बैठक में भाग लिया। उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद।

Leave a Reply