


पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से उखरा शंकरपुर मोड़ के निकट स्थित मैरिज हॉल में कर्मी सभा का आयोजन किया गया इस कर्मी सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा असीमा चक्रवर्ती उपस्थित रही,कर्मी सभा में उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के सम्मान एवं उनके विकास के लिए कई कार्य किया गया है,महिलाओं को मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करना है, बच्चियों के लिए छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी कई योजना चलाई है कन्याश्री रुपाश्री साबूज साथी जैसी योजना लाई है इसके अलावा महिलाओं को राजनीति में लाया है विधायक सांसद बनाया है, इस कारण सभी महिलाओं को उनके साथ निभाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में महिलाओं को और सशक्तिकरण किया जा सके, इस मौके पर अंडाल प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालू बरन मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका सशक्तिकरण करने में माननीय मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा योगदान है, इस कार्यक्रम में उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोले, उप प्रधान शरण सहगल पंचायत सदस्य राजू मुखर्जी जिला परिषद की सदस्या कृष्ण बनर्जी अंडाल प्रखंड महिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री सुजाता बसु सरकार पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पार्थो देवासी आदि उपस्थित रहे.











Leave a Reply