


पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–: बंकोला कोलियरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का उद्घाटन पांडवेश्श्वर के विधायक व तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्धवान जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने फीताकाटकर और दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर उधोग पति विश्वदीप दे,कोलियरी एजेंट लालमुनी चौधरी,छोरा ग्राम पंचायत प्रधान राम चरित्र पासवान, प्रबंधक सुनिल कुमार, आईसी उखड़ा मइनूल हक, पूजा कमेटी के सचिव अमित मुखर्जी, कोलियरी कार्मिक प्रबंधक दीपेंदु घोष,सामाजिक कार्यकर्ता सुमित घोष, तथा समस्त जेसीसी के सदस्य गण उपस्थित रहे,




Leave a Reply