

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– दिनांक 17 अक्टूबर सुबह 11 बजे से ली क्लब के तत्वाधान में श्री श्री रवि षष्ठी छठ पूजा व्रत की तैयारी को लेकर आज कल्ला प्रभु छठ घाट पर भूमि पूजन किया गया और आदरणीय सचिव श्री कृष्णा प्रसाद जी के साथ-साथ सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया की आने वाला 47 वाँ साल प्रभु छठ घाट पर ली क्लब की तरफ से एक ऐतिहासिक छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा, इसमें विशेष रूप से साफ सफाई जल को निर्मल करना और सभी छठ व्रतकरियों और छठ व्रत प्रेमियों के लिए के लिए विशेष सुख सुविधा का ख्याल रखा जाएगा, भूमि पूजन एवं संकल्प के बाद सभी सदस्यों में अत्यधिक मात्रा में हर्षोल्लास एवं उत्साह आने वाले छठ की तैयारी को लेकर दिखाई पड़ा।






Leave a Reply