लावदोहा में सोने की दुकान की दीवार में सेंध काट कर चोरी की घटना से हडकंप है।

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान पांडवेश्श्वर—: लावदोहा फरीदपुर थाना क्षेत्र में दीवार काटकर चोरी की घटना से हडकंप मच गया चोरी झांझरा कोलियरी एमआईसी से सटे एक सोने-चांदी की दुकान में हुई. लावदोहा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट हुई है.
मंगलवार सुबह जब दुकान खोलने आया तब चोरी की घटना सामने आया। दुकान मालिक राहुल चौधरी ने बताया कि हर दिन की तरह वह सोमवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि शटर नहीं खुल रहा है. किसी तरह शटर खुला तो देखें. दुकान की पिछली दीवार का कुछ हिस्सा कटा हुआ था संभवत: बदमाश सेंध काटकर उस हिस्से से घुसकर चोरी किया है,25 हजार के लगभग कीमत की जेबर की चोरी हुई है,
सूचना पाकर दुर्गापुर फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर आयी. थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
राहुल बाबू ने कहा कि वे कोई बहुत बड़े कारोबारी नहीं हैं, छोटी-छोटी दुकानें चलाते हैं, स्थिति ऐसी है मानो उनका सारा सामान चोरी हो गया हो. दुकान में चोरी को लेकर राहुल की मां बबीता चौधरी फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके अलावा राहुल के बीमार पिता भी चोरी की खबर सुनकर रोते हुए दुकान पर पहुंचे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts