रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत कर अवैध दुकानों के मालिको के परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। अग्निमित्रा पाल ने अनुरोध किया के त्योहारों के मौसम को देखते हुए फिलहाल इन दुकानदारों को न हटाया जाए।

पब्लिक न्यूज़ प्रकाश दस चितरंजन :– चितरंजन लोकोमोटिव प्रबंधन की तरफ से चितरंजन इलाके में जो अवैध तरीके से दुकान बन गई थी। उनको हटाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया था। इसे लेकर इन अवैध दुकानों के मालिकों की पेशानी पर बल पड़ गया था। त्योहार के मौसम में उनको अपनी रोजी-रोटी की चिंता होने लगी थी। इस बारे में आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल जो फिलहाल झारखंड चुनाव की प्रभारी के तौर पर झारखंड में है। उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की और इन अवैध दुकानों के मालिको की चिताओं से उन्हें अवगत कराया। अग्निमित्रा पाल ने अनुरोध किया के त्योहारों के मौसम को देखते हुए फिलहाल इन दुकानदारों को न हटाया जाए।

एक वीडियो संदेश के जरिए अग्निमित्रा पाल ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव उनके ओएसडी और चितरंजन लोकोमोटिव बॉक्स के महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने विधायक के अनुरोध को स्वीकार किया और आगामी छठ महापर्व तक अतिक्रमण हटाने के अभियान को स्थापित रखा। उन्होंने कहा कि उनके वहां प्रबंधक से बात हुई और वहां प्रबंधन ने आश्वासन दिया की छठ तक प्रतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा।

उसके बाद ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। विधायक ने कहा कि चितरंजन इलाके में जो 1100 कानूनी दुकान हैं। उनके दुकानदारों द्वारा तकरीबन डेढ़ सौ अवैध दुकानदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि इनकी वजह से उनके व्यापार पर का प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का यह अभियान शुरू किया गया था। लेकिन त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इसे स्थगित रखा जा रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts