पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे गुरुवार को शाम पाँच बजे के बाद अचानक से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया और चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी के बिच अचानक से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिस बारिश ने गर्म मौसम को ठंडे मौसम मे बदल दिया, जो लोग धुप से बचने के लिये छाता का इस्तेमाल कर रहे थे वही लोग बारिश से बचने के लिये छाता का इस्तेमाल करते नजर आए, एक तरफ जहाँ लोगों ने अचानक से हुई इस बारिश को राहत की बारिश बताई तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस बारिश को आफत की बारिश कहते हुए यह कहा की इस बारिश से भीगने के बाद भले ही शरीर को थोड़ी देर के लिये ठंडक और राहत मिलेगी पर वह ठंडक और राहत मौसमी शर्दी और बुखारें भी शौंप देंगी, इस लिये ऐसे बारिश से खुदको भीगने से बचाकर रखना ही फायदेमंद है, वहीं कुछ लोग यह भी कहते हुए नजर आए की वह मौसम का हर मजा खुलकर लेते हैं, चाहे धुप हो या फिर गर्मी या फिर हो ठंडी और शीतलहरी का मौसम या फिर बारिश का मौसम वह प्राकुर्तिक के हर मौसम को खुलकर एन्जॉय करते हैं