


पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल —: अंडाल थाना अंतगर्त खांद्रा ग्राम पंचायत के मुकुंदपुर बाउरी पारा में लगातार बारिश के कारण एक सरकारी कुंवा ढह गया, इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फेल गई स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह जहाँ कुआं स्तिथ हैं, वहाँ की जमीन में थोड़ा कम्पन हुआ उसके बाद कुंवा जमीन के अंदर धस गया उन्होंने कहा की लगातार बारिश के कारण और जमीन खोकली हो गई जिसके कारण यह घटना घटी हैं।स्थानीय लोगों नें दुर्घटना सें बचने के लिये कुंवे के चारो और बांस का बेरीकेडिंग करदी हैं,



Leave a Reply