

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–: ईसीएल के केंदा एरिया के खास केंदा कोलियरी के कारखाना पाडा में 24 मई को खासकेंदा कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर मनोज सिंह के कहने पर शिवदानी दुसाद आम के पेड़ पर चढ़ा था, तभी अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से निचे गिर कर शिवनदानी दुसाद की मौत हो गई थी,मृतक को मुआवजे पर 5 लाख रूपये देने की बात हुई थी , लेकिन घटना के चार महीने बाद भी मुआवजा नहीं मिलने पर मृतक की पत्नी अपने परिवार के साथ मनोज सिंह के घर के बाहर धरने पर बैठ गई, और साथ हीं बहुला साईडिंग भी बंद कर दिया गया,इस अंदोलन को सफल बनाने के लिए बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह,स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता अमित कुमार पासवान,मनोज पासवान तथा अन्य नेता व समर्थक उपस्थित रहे.




Leave a Reply