मिनी मैराथन के दौरान अचानक एक व्यक्ति को लगी गोली,घटना की जांच कर रही है पुलिस

पब्लिक न्यूज ओडिशा:– ओड़िशा के राउरकेला में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई। मिनी मैराथन कार्यक्रम के दौरान एक युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान भारतीय रेलवे के कर्मचारी सलील कुमार साहू के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत इस्पात जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत पहले गंभीर बताई गई थी, लेकिन बाद में स्थिर होने की जानकारी मिली।

यह घटना सेक्टर-2 के बीजू पटनायक चौक पर हुई, जहां मैराथन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली चलते ही युवक को तुरंत बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि “हम हर सुबह की तरह आज सुबह भी लगभग 6 बजे सेक्टर 2 के मैदान में वॉकिंग कर रहे थे और हर हफ्ते की तरह आज भी शहर में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था।अचानक गोली की आवाज सुनाई दी और हम सब डर कर वहाँ से भागे तभी हम में से एक व्यक्ति को गोली लगी।हम तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। अस्पताल लाने के बाद पता चला कि उसका नाम सलिल कुमार साहू है और वो रेलवे कर्मचारी है।डॉक्टर ने उन्हें एक्स रे के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने कहा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और सलिल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सिटी डीएसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

वहीं पुलिस का कहना है कि “हमें सूचना मिली कि सेक्टर 2 में किसी को गोली लगी है।जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।उनके शरीर को गोली छू कर निकली है।हमारी अभी तक की जांच के मुताबिक सुबह सेक्टर 2 के मैदान में कुछ लोग मिनी मैराथन की तैयारी कर रहे थे तभी उनमें से एक व्यक्ति को गोली लगी है।गोली क्यों और कहाँ से आई इसकी जांच अभी चल रही है।हमें उम्मीद है कि जल्द ही सारे तथ्यों को पता चल जाएगा।”

अभी तक गोलीबारी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।बहरहाल, मामले की जांच कई पहलुओं से की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts