महिशीला कॉलोनी इलाके मैं रहने वाले वैक्स कलाकार सुशांत राय ने सुनीता विलियम्स के मोम की मूर्ति बनाई है आज पश्चिम बर्धमान जिला शासक और मंत्री मलय घटक ने इस मूर्ति का अनावरण किया।

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– महिशीला कॉलोनी इलाके मैं रहने वाले वैक्स कलाकार सुशांत राय ने सुनीता विलियम्स के मोम की मूर्ति बनाई है आज पश्चिम बर्धमान जिला शासक में इस मूर्ति का अनावरण किया आपका बता दे की सुनीता विलियम्स कुछ दिनों पहले 9 महीने अंतरिक्ष में रहकर वापस लौटी है उनके इस उपलब्धि को सैल्यूट करने के लिए सुशांत राय ने उनकी मोम की मूर्ति बनाई है इस बारे में जब हमने सुशांतो राय से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर हम किसी जगह पर एक दिन के लिए भी फंस जाएं तो हम घबरा जाते हैं लेकिन सुनीता विलियम्स 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई थी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और सकुशल धरती पर वापस लौट आए उनके इसी जज्बे को सलाम करने के लिए उनकी मूर्ति बनाई गई।

उन्होंने कहा क्योंकि मूर्ति बनाना आसान नहीं था क्योंकि जिस सामग्री के इस्तेमाल से अंतरिक्ष को बनाना था वह भारत में उपलब्ध नहीं था जयपुर में भी इस तरह का एक वैक्स म्यूजियम है उस वैक्स म्यूजियम के मालिक के साथ उन्होंने संपर्क किया और उन्होंने  काफी मदद की और इस सामग्री को अमेरिका से मंगवाया तब कहीं जाकर यह मूर्ति बन पाएगी वहीं पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहा कि उन्होंने आज यहां पर जो म्यूजियम में रखी मुर्तीयों को देखा उसे देखकर वह बेहद हैरत में पड़ गए उन्होंने कहा कि यह सारी की सारी  जीवंत लग रही है और ऐसा लग रहा है कि मानो यह मूर्ति यहां बोल पड़ेंगी उन्होंने कहा कि सुशांत राय सिर्फ आसनसोल नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के गौरव है और वह चाहते हैं कि वह इसी तरह से और भी आगे बढ़ते रहें

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts