

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आज पश्चिम बंगाल में हुए 6 केंद्रों के उपचुनाव के भी नतीजे आ गए। उम्मीद के मुताबिक सभी छह केंद्रों पर पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल टीएमसी को भारी जीत मिली इसे लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं में आसनसोल में भी खुशी की लहर दौड़ गई। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आसनसोल बस स्टैंड में पार्टी की इस जीत का जश्न मनाया उन्होंने जमकर पटाखे फोड़ और एक दूसरे को जीत की बधाई दी टीएमसी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था उन्होंने ममता बनर्जी और अभिषेक बैनर्जी के जयकारे लगाए और यह विश्वास जताया कि आने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव में इस राज्य से भाजपा माकपा और कांग्रेस सभी का सुपड़ा साफ हो जाएगा





