भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कुछ ना कुछ नई पहल की जा रही है इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा गैर आरक्षित सीटों की बुकिंग के लिए एक नया ऐप शुरू किया गया है

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कुछ ना कुछ नई पहल की जा रही है इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा गैर आरक्षित सीटों की बुकिंग के लिए एक नया ऐप शुरू किया गया है आज रेलवे की तरफ से इस ऐप से जुड़े कुछ अधिकारियों ने आसनसोल नगर निगम आकर इसका प्रदर्शन किया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक के अलावा आसनसोल नगर निगम के अन्य कर्मचारी और अपने विभिन्न कामों के लिए आने वाले अन्य लोग मौजूद थे अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से इस ऐप का इस्तेमाल करके लोग बिना आरक्षण वाले सीट की बुकिंग मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए प्लेटफार्म टिकट भी काटे जा सकते हैं स्टेशन परिसर से कम से कम 50 मीटर की दूरी से इस ऐप का इस्तेमाल कर बिना आरक्षण वाले सीट की बुकिंग की जा सकती है। इसके जरिए दो तरह से बुकिंग होगी एक पेपरलेस और दूसरा पेपर वाला टिकट पेपर वाला टिकट काउंटर से लेना होगा अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई पेपरलेस टिकट की बुकिंग करता है तो उसे पेपर टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर कोई पेपर वाले टिकट की बुकिंग करता है और अगर वह पेपर वाला टिकट नहीं देता है तो टिकट का भुगतान करने के बाद भी उसे बेटिकट समझा जाएगा। इस बारे में जब हमने अमरनाथ चटर्जी से बात की तो उन्होंने इसे एक अच्छी पहल बताया जिससे कि लोगों का समय बचेगा अधिकारियों ने बताया कि कोई भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर प्ले स्टोर पे जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts