पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल क्षेत्र के सालानपुर थाने के कल्याणेश्वर ई फाड़ी पुलिस ने एक युवक को 100ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम 38 वर्षीय गोपी सिंह है।उसका घर झारखंड के चिरकुन्डा में है। जानकारी के अनुसार आरोपी पैदल चलकर कल्याणेश्वर फाड़ी के नाका चेकिंग प्वाइंट से गुजर रहा था। अचानक वह पुलिस की गाड़ी देखकर वह डर से भागने लगा।शक होने पर पुलिस उसका पीछा कर उसे पकड़ कर पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान वह अकबकाहट में अनाप-शनाप बोलने लगा।

पुलिस को उसपर शक होने पर उसकी तलाशी लेने लगी। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने 100ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने आसनसोल अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की है। पुलिस हिरासत में उससे इस ड्रग्स रैकेट में कौन-कौन शामिल हैं। कहां से ब्राउन सुगर लाया था और कहां किसको डिलिवरी करने जा रहा था इसकी जानकारी लेकर इस कारोबार में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी करने का अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।