पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–बीजेपी की तरफ से बर्नपुर के मदर टेरेसा रोड पर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इनका आरोप है कि इस रोड की हालत लंबे समय से खराब है लेकिन ना तो स्थानीय पार्षद ना बोरो चेयरमैन और ना ही नगर निगम का इस तरफ कोई ध्यान है। इनका कहना है कि इस खस्ताहाल रोड की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग गिर रहे हैं।  हल्की बारिश में ही यहां जल जमाव हो जाता है। इनका आरोप है कि जब भी इस रोड के मरम्मत की बात कही जाती है तो बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी सिर्फ आश्वासन देते हैं लेकिन काम नही होता।   बीजेपी का कहना है कि आज जो रोड जाम किया गया उससे लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए यह किया गया। वहीं बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने कहा कि निगम के मेयर विधान उपाध्याय आसनसोल नगर निगम इलाके के हर वार्ड में स्थाई विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं रही बात मदर टेरेसा रोड के मरम्मत की तो पूरे शहर के साथ साथ इस क्षेत्र में भी बिजली विभाग का काम चल रहा है इस वजह से अभी सड़क को मरम्मत नहीं की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द रोड की मरम्मत की जाएगी।  उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा के इस प्रदर्शन के साथ नहीं है यह बीजेपी की तरफ से लोगों को बहकाने के लिए किया जा रहा है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए भाजपा इस तरह के प्रदर्शन कर रही है।