बिना क्षतिपूर्ति व जमीन की स्वीकृति केबिजली का टावर लगाने के खिलाफ लोगो ने मचाया बवाल, पुलिस के साथ धक्का -मुक्की हुआ


पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 58 के सतैशा मोड़ पर पश्चिम बंगाल इलेक्ट्रीक सिटी बोर्ड द्वारा लगाई जा रही बिजली की हाई टेंशन टावर के खिलाफ इलाके के लोगो ने सड़क जाम कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान पुलिस और इलाके के लोगों के बीच जमकर धक्का -मुक्की भी हुई है, स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।घटना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की अगर माने तो जिस जगह पर बिजली का हाई टेंशन टावर लग रहा है, वह जमीन 15 कट्ठा है, जो जय श्री बाउरी, पुष्पा बाउरी, मोनिका बाउरी, आदेश बाउरी, तपन बाउरी के नाम पर है, ऐसे में वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिकसिटी बोर्ड द्वारा जमीन के मालिक को बिना सुचना व जमीन के बदले बिना क्षतिपूति दीये जमीन अधिग्रहण कर बिजली के हाई टेंशन टावर लगाने का कार्य चल रहा था, ।

जिसके लिये दो जेसीबी मशीन भी लगाई गई थी, साथ ही मौके पर क़ानून व्यवस्था बिगड़ ना जाये जिसके लिये भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।, पुलिस की अगर माने तो वह पश्चिम बर्दवान जिला शासक के निर्देश पर घटना स्थल पर पहुँचे हैं, वहीं एक तरफ जहाँ बिजली का हाई टेंशन टावर लगाने के लिये बिजली विभाग अपनी एड़ी चोटी एक की हुई है तो वहीं दूसरी ओर इलाके के लोग बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, जिस मोर्चे के बीच पुलिस और इलाके के लोग आमने -सामने है, घटना स्थल पर प्रदर्शन कारियों का प्रदर्शन पुलिस के ऊपर इतना भारी पड़ा की पुलिस को घटना स्थल से बेरंग वापस लौटना पड़ा। साथ ही बिजली का हाई टेंशन टावर लगाने का कार्य भी बंद करना पड़ा, हालांकि इस दौरान जमीन पर बनी दिवार को पुलिस तोड़वाने में सफल रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts