बर्नपुर के शिव स्थान मंदिर प्रांगण में पगड़ी वितरण का कार्यक्रम हुआ है इस मौके पर यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे

पब्लिक न्यूज़ बर्नपुर :– विजयादशमी पर निकलने वाले अखाड़े से पहले पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया जाता है बर्नपुर के शिव स्थान मंदिर प्रांगण में हर साल पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया जाता है इस साल भी यहां पर इस पारंपरिक रीति का पालन किया गया और पगड़ी वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने यहां पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के इसके बाद उनको भी पगड़ी पहनाया गया और समाज के कई विशिष्ट लोगों को भी यहां पर पगड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि यहां पर हर साल पगड़ी वितरण कार्यक्रम में वह आते हैं और उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इस क्षेत्र की गंगा जमनी तहजीब को बरकरार रखते हुए यहां पर समाज के सभी वर्गों धर्मों के लोग एकत्रित होते हैं और इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि इसी तरह से समाज को एकत्रित रखने की आवश्यकता है और हर धर्म के त्यौहार को इसी तरह से मिलजुल कर मनाने की जरूरत है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts