
पब्लिक न्यूज़ बर्नपुर :– बर्नपुर के मिनी मार्केट के दुकानदारों ने शनिवार बर्नपुर आईएसपी इलेक्ट्री कार्यालय में जाकर इसको प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात की और डेली मार्केट की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और उनके निराकरण के लिए उनसे अनुरोध किया व्यापारियों का कहना है । यहां पर रोशनी नहीं आती है । जिसके कारण मार्केट अंधेरे में डूबा रहता है इस वजह से ग्राहक इस मार्केट में आने से कतराते हैं । इसके अलावा मार्केट में गंदगी का अंबार लगा रहता है साफ सफाई नहीं होती जो सफाई कर्मी आते हैं।

वह कहते हैं ,कि यह इसको का मार्केट है इसलिए वह यहां पर साफ सफाई नहीं करेंगे इस वजह से यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है लोग रास्ते पर ही लघु शंका करते हैं । जिस वजह से और भी बदबू फैलती है आज व्यापारियों ने इन्हीं सब मुद्दों को लेकर इसको अधिकारियों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि छठ पूजा तक मार्केट में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए चाहे वह लाइट की हो या गंदगी की या साफ-सफाई कि उन्होंने कहा कि यहां के व्यापारी इसको को दिए जाने वाले बकाया राशि का भुगतान कर देंगे लेकिन इन सारी सेवाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।



Leave a Reply