बर्नपुर कि सेल इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स ने बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रविवार (06/10/2024) शाम को बीयूसी कांफ्रेंस हॉल, बर्नपुर स्टेडियम प्रांगण में अपनी ‘वार्षिक आम सभा 2023-24’ किया।

पब्लिक न्यूज़ बर्नपुर:–बर्नपुर कि सेल इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स ने बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रविवार (06/10/2024) शाम को बीयूसी कांफ्रेंस हॉल, बर्नपुर स्टेडियम प्रांगण में अपनी ‘वार्षिक आम सभा 2023-24’ किया। सबसे पहले स्वागत समिति द्वारा एसोसिएशन कि अध्यक्ष सोमनाथ माजी, पूर्व अध्यक्ष अशोक चरण, पूर्व महासचिव सुब्रत बंदोपाध्याय और महासचिव लब कुमार मान्ना का स्वागत किया गया और फिर महासचिव द्वारा अपने समयकाल के दौरान हुए एसोसिएशन की गतिविधि का रिपोर्ट पेश किया गया। डेफि के सदस्य मीर मुसर्रफ आली द्वारा ‘पदनाम’ से लेकर डेफि के बिभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी गई। वित्त-सचिव सुरजीत चौधुरी द्वारा आर्थिक वर्ष 2023-24 का आय-व्यय रिपोर्ट पेश किया गया।
इस बैठक के दौरान एसोसिएशन के साधारण सदस्य द्वारा आय-व्यय रिपोर्ट कि उपर किए गया सवालों पर बित्त-सचिव जवाब दे कर संतुष्ट किए। बाद में कमिटी के जोनल सचिव बुद्धेश्वर भगत और प्रवीण कुमार ने अपना बात रखा। सभा मैं उपस्थित साधारण सदस्य द्वारा कुछ सुझाव ओर प्रस्ताव भी दिया गया जिसे बैठक के कार्यवृत्त मैं दर्ज किया गया। वार्षिक आम सभा में इस कमिटी को अगले दो साल के लिए सर्बसम्मति से चुना गया।
वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन के सदस्य गौतम राय, दीपक कुमार, रघुवंश कुमार, अनुराग प्रकाश, बुद्धेश्वर भगत, प्रबीन कुमार, सूर्यकांत दलाई, लालू शुक्ला, अनिरुद्ध धीवर आदि सहित सेल इस्को इस्पात संयंत्र कि अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स सदस्य उपस्थित थे । एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सोमनाथ माजी ने आम सभा में भाग लेने वाले एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts