

पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 49 के गिरजा मोड़ स्थित हॉकर मार्केट पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जिस खतरे को लेकर हॉकर मार्केट का हर एक दुकानदार डर और भय के साए मे जीने को मजबूर है। हॉकर मार्केट के दुकानदारों की अगर माने तो उनके दुकान के ठीक सामने एक बिजली का खंभा है, जिस खंभे मे लगी विधुत की नंगी तार से 11 हजार वोल्ट की करंट बह रही है, ऐसे मे उस बिजली के एक खंभे का निचला हिस्सा पूरी तरह सड़ गया है। खंभा हलके से किनारे पर टिका हुआ है, अगर कोई तेज आंधी और हवा बही तो वह बिजली का खंभा उनके दुकानों पर गिर सकता है, बिजली के खम्बे के गिरने से उनके दुकानों को तो क्षति पहुंचेगी ही। साथ मे उनका जानमाल का भी नुकसान होगा। दुकानदार हाटन रोड व अपकार गार्डन विधुत कार्यालय गए। जहाँ उन्होंने विधुत कार्यालय मे बैठे अधिकारीयों को शिकायत भी की पर विद्युत कार्यालय के अधिकारीयों ने मामले को गंभीरता से नही लेकर दुकानदारों को इस कार्यालय से उस कार्यालय दौड़ाना शुरू कर दिया। जिसके बाद थक हार कर दुकानदार बैठ गए और अब बिजली विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की तैयारी करने जुट गए हैं।








