
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल प्रकाश दास कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 67 कुलटी आरा डंगाल मदरसा रोड इलाके की रहने वाली एक गृह वधु सबनम खातून का शव उसके घर मे फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया है, घटना के बाद से सबनम का पति रिजवान और उसकी सास सहजादी मृतक सबनम के एक साल के एक बच्चे को छोड़कर घर छोड़कर फरार हैं, स्थानीय लोगों की अगर माने तो सबनम और रिजवान की शादी 2023 मे हुई थी, शादी के कुछ महीनों तक सबनम और रिजवान का विवाहिक रिश्ता ठीक ठाक था पर जैसे -जैसे समय गुजरा दोनों पति पत्नी का रिश्ता तीखा होने लगा और दोनों के बिच छोटी -छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा यहाँ तक की उनके बिच कई बार मारपीट भी हुई, स्थानीय लोगों ने कई बार दोनों के बिच बिगड़ रहे रिश्तों को सुलह करवाया पर गुरुवार देर रात सबनम का शव फांसी के फंदे से झूलता बरामद होने और सबनम व उसकी सास को घर छोड़कर फरार होने की घटना के बाद पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई, स्थानीय लोग यह सक जता रहे हैं की सबनम की मौत के पीछे जरूर कोई न कोई रहस्य छुपा है, जिस रहस्य से पर्दा हटना जरुरी है, वहीं इस घटना को लेकर मृतिका सबनम के परिजनों ने उसके पति रिजवान और उसकी सास सहजादी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है साथ ही जल्द से जल्द उनको उनकी किये की कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग भी की है।











Leave a Reply