

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल शहर के रेलपार के चांदमारी स्थित आसनसोल रायफल क्लब परिसर में पिछले 25सितबर से चल रहे 8वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का रविवार पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। बंगाल रायफल क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके ढल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार के 600की संख्या में शूटरों ने भाग लिया था। जिसमें साढ़े चार सौ शूटरों ने क्वालीफाई कर नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने का मौका प्राप्त किया। वहीं बंगाल के 200शूटर जिसमें आसनसोल रायफल क्लब के 30निशानेबाजो को सीधे तौर पर नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। मौके पर नेशनल शूटिंग एसोसिएशन एके सेन,रीतेश चक्रवर्ती, झारखंड शूटिंग एसोसिएशन के उत्तम चंद्र, आसनसोल रायफल क्लब के अशोक चटर्जी, सुजीत बोस, देवाशीष चटर्जी, संदीप सामंत, तुलसी चरण दास, नारायण अग्रवाल, अनुपम पांडेय,श्यामल सिन्हा सहित अन्य कई सदस्य व काफी संख्या में शूटर उपस्थित थे।




Leave a Reply