पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान पांडेश्वर:– पाण्डेश्वर विधानसभा के प्योर सीतलपुर कोलियरी पूजा कमिटी नें पाण्डेश्वर के सभी पूजा पंडालो में सें प्रथम स्थान हासिल किया।इस दौरान पूजा कमिटी के सचिव वंसराज यादव नें कहा की प्योर सीतलपुर कोलियरी पूजा कमिटी का 38वॉ पूजा हैं और इस वर्ष हमलोगों नें नदिया डिस्ट्रिक्ट का काट पुतुल देश का थीम बनाये हैं और इसकी लाघात 6 लाख 25 हजार रूपये हैं।उन्होंने कहा की की प्रथम हासिल करने के बाद पाण्डेश्वर पंचायत समिति और पाण्डेश्वर ब्लॉक सभापति कृर्टी मुखर्जी के हाथों 9024 रूपये का राशि भी दिया गया।इस दौरान पूजा कमिटी के अध्यक्ष सुनील कुमार राणा, अनिल कुमार पासवसन,जॉइंट सेक्रेटरी आशीष राय चौधरी,फारुख अहमद,सुरेश प्रसाद उपस्थित रहें। इस तरीका से अगर हौसला बढ़ाते रहे हर संस्था यह सरकारी रूप से तो पूजा करने में पूजा कमेटियों को उत्साह बढ़ेगी और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे बेहतर तरीका से पूजा पंडाल बनाएंगे और मूर्ति का भी खूबसूरती से रूप दिया जाएगा जिससे कि दर्शक आने वाले देखकर आनंद लेंगे और साथ ही साथ परिवेश इलाका को भी अच्छे तरीका से रखने के लिए हम लोग जागरुक करेंगे लोगों को।