धन्य है बंगाल की मुख्य मंत्री जिनकी सानिध्य में पश्चिम बंगाल विकास की ओर बढ रहा है–: शत्रुघ्न सिन्हा।



पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान पांडवेश्श्वर –: पांडवेश्श्वर विधानसभा क्षेत्र के बंकोला अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से बंकोला इंदिरा चौक प्रिय दर्शनीय कम्यूनिटी हाॅल में बसन पोरो मां कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें छोरा अंचल के 5000 महिलाओं के बीच साडी बांटी गई,
कार्यक्रम का सफल आयोजन छोरा ग्राम पंचायत के प्रधान राम चरित्र पासवान ने किया,इस बसन पोरो मां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल के सांसद शत्रुध्न सिन्हा जिनके हांथों से वस्त्र वितरण शुरु हुआ, ईस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा आसनसोल भाईचारे की नगरी है यहां सभी जाती धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं, धन्य है बंगाल की मुख्य मंत्री जिनके सानिध्य में पश्चिम बंगाल विकास की ओर अग्रसारित हो रहा है,पश्चिम बंगाल में सभी जाती धर्म के लोग मिलजुल रहते हैं,
पांडवेश्श्वर विधायक व तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्धवान जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रबर्ती, पांडवेश्श्वर ब्लॉक अध्यक्ष किरिटी मुखर्जी,यूवा तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नर्तम मंडल (निताई).पांडवेश्वर ब्लॉक माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष एमडी मीराज हुसैन, बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह, आईएनटीटीयूसी पश्चिम बर्दवान जिला के महासचिव किशोर चक्रबर्ती, छोरा ग्राम पंचायत के उप प्रधान टीनू लाल रुईदास, शेख जुम्मन, पंचायत सदस्य अजय सोनार, गुरु प्रसाद चक्रबर्ती, पंचायत सदस्य सोमाराय चौधरी, पंचायत सदस्य अरविंद पासवान, छात्र नेता गौरब पाल तथा अन्य नेता व समर्थक मौजूद रहे.




Leave a Reply