


पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–:ईसीएल के काजोरा एरिया के परासकोल कोलियरी में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया,इस दौरान डी.डी.एम.एस(माईन)रमेश वालकर,आई.एस.ओ,ई.सी.एल (HQ) अभिनाश कुमार सिंह,मुगमा कोलियरी एजेंट के.आर.पी सिंह,परासकोल कोलियरी प्रबंधक विश्वजीत मंडल,कार्यक्रम के संचालक एम.डी असरफ,दिनेश बाबू तथा सभी परासकोल कोलियरी के सदस्य गण उपस्थित रहे,इस दौरान परासकोल कोलियरी के प्रबंधक विश्वजीत मंडल ने कहा की ई.सी.एल की ओर से वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाई जा रही है,जो 18से 23 नवंबर तक चलेगा, साथ हीं मजदूरों को सुरक्षित खदान में जाने की सलाह दिया,और सूरक्षा को ध्यान में रखते हुऐ काम करने का भी सलाह दी.सुरक्षा टीम ने मांइस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.






Leave a Reply