

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–नेशनल ज्योग्राफर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर काजी नजरूल विश्वविद्यालय द्वारा आज एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम आसनसोल रविंद्र भवन में आयोजित किया गया। काजी नजरूल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कैसे सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों यहां तक की विदेश से भी वैज्ञानिक आए थे कुल 400 वैज्ञानिकों ने इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया । यहां पर आने वाले समय में किस तरह से हमारे धरती को संरक्षित करके विकास किया जाए ताकि आने वाले समय में इस धरती पर होने वाले पर्यावरण के नुकसान को कम से कम किया जा सके तथा भूमि वायु जल के प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।


इस पर देश और विदेश के वैज्ञानिक अपने विचार रखेंगे उन्होंने कहा कि यह एक तीन दिवसीय सेमिनार है उन्होंने कहा कि इसके बाद एक फील्ड स्टडी भी किया जाएगा और यह समझने की कोशिश की जाएगी कि कहां-कहां सुधार की आवश्यकता है। किस तरह से पूरे देश को सुरक्षित किया जा सके वायु दुष्यंत जल्द दुष्यंत एवं प्राकृतिक को किसी तरीका से हानि न पहुंचे। इन सभी विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देकर चर्चा की गई लोगों तक जानकारी पहुंचाने की प्रयास की गई है, इन सेमिनार के द्वारा।

Leave a Reply