पब्लिक न्यूज़ जाहिद अनवर रानीगंज :– रानीगंज में आज दुर्गा पूजा को देखते हुए आज रानीगंज थाना की तरफ से सीताराम जी भवन में एक समन्वय कमेटी की बैठक और पूजा कमेटियों के लोगों के साथ की । पूजा कमेटियों के सदस्यों ने सरकारी अनुदान राशि के चेक वितरण कार्यक्रम शामिल हुए । इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार के द्वारा एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया किया गया है।

इस कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे । उनके लोगों को रानीगंज विधायक एवं पुलिस अधिकारी ओर वीडियो के द्वारा  सरकारी अनुदान राशि चेक प्रदान किया गया । पूजा कमेटी के सदस्यों को पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई की पूजा में क्या-क्या नियम किया जा रहा है और क्या-क्या नियम होगा इन सभी चीजों को पालन करना होगा।

आप सभी लोगों को । यहां पर रानीगंज विधायक तापस बनर्जी,आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास एसीपी सेंट्रल (टू) विमान कुमार मिद्या रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता समाजसेवी डाक्टर शुभेंदु माजि एमएमआईसी दिव्येंदु भगत रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव दमकल विभाग बिजली विभाग के अधिकारी अमियो गोप रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। यहां 75 पूजा कमेटियों को अनुदान राशि प्रदान की गई।