





पब्लिक न्यूज आसनसोल:– दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025 /2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है आज रानीगंज के बांसड़ा इलाके में संस्था के कार्यालय में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया आपको बता दें कि आने वाले 2 सालों के लिए संस्था के अध्यक्ष के तौर पर प्रख्यात व्यवसायी सचिन राय को चुना गया है। जबकि संदीप झुनझुनवाला ओनरेरी जनरल सेक्रेटरी बनाएगए हैं दूसरी तरफ मनोज सराफ वर्किंग प्रेसिडेंट और पवन गुटगुटिया सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा और भी कई वरिष्ठ व्यापारियों को इस नई कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है रानीगंज के वरिष्ठ व्यवसायी और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान पैटर्न की भूमिका निभाएंगे तो वही सुभाष अग्रवाला पैटर्न और चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। आज इन सभी पदाधिकारीयों का इंस्टालेशन सेरेमनी हुआ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सचिन राय ने कहा कि फोसबेकी व्यापारियों का संगठन है जो हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए काम करता रहता है उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कुछ समस्याएं हैं जो इस व्यापारियों के मंच से वह सरकार के सामने पेश करेंगे उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बंगाल में औद्योगीकरण के क्षेत्र में सबसे बड़ी बाधा लैंड सीलिंग है उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी राज्य में लैंड सीलिंग नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल में 25 एकड़ से ज्यादा जमीन कोई खरीद नहीं सकता उससे ज्यादा जमीन खरीदने के लिए उसे पहले वह जमीन खरीदनी होगी फिर उसे सरकार को लीज पर देना होगा सचिन राय नेकहा के इससे बहुत से व्यापारी पश्चिम बंगाल में निवेश करने से हतोत्साहित होते हैं इस वजह से उनकी यह सरकार से अपील रहेगी कि लैंड सीलिंग के प्रावधान को समाप्त किया जाए इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं और युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे लाने पर भी बल देने की बात कही





Leave a Reply