तारा कोल ब्लॉक अविलंब चालू करने का डीएम ने दिया निर्देश

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–पश्चिम बर्दवान जिले के जामुडिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित तारा ईस्ट वेस्ट ओसीपी अतिशीघ्र चालू करने को लेकर एडीडीए के डीएम सभागार में जिलाधिकारी एस पन्नमबलम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।सनद रहे कि केंद्र सरकार की कोल मंत्रालय की ओर से करीब 4-5साल पहले बंगाल स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन को आवंटित किया गया था लेकिन अब तक वहां उत्पादन शुरू नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त कोल ब्लॉक के अधिकारियों से देर होने के कारणों की जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बारिश के कारण वहां जलजमाव व कीचड़ जमा दो महीने से है। इतने दिन आप सभी ने क्या पहल की है। उन्होंने आगामी नवंबर के प्रथम सप्ताह तक उक्त कोल ब्लाक चालू करने की सभी प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया।सनद रहे कि उक्त कोल ब्लॉक 8किली मीटर में फैला है जहां वार्षिक चार मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौके पर एडीएम जिला परिषद प्रशांत राज शुक्ला, एडीएम एल आर अर्णव बनर्जी, एडीएम इलेक्शन मनमोहन भट्टाचार्या सहित तारा कोल ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts