

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान पांडवेश्वर:– पाण्डेश्वर विधानसभा अंतगर्त काजोरा एरिया के जामबाद मोड़ में बीते दो दिन पहले एक भू धसान हुई थी।इस घटना की जाँच करने पहुंची खान सूरक्षा के माहा निर्देशक विनोद रजक।इस घटना के बारे में खान सूरक्षा के माहा निर्देशक विनोद रजक नें मीडिया सें बात करने पर चुप्पी सादी उन्होंने कहा की मेरा इस घटना के संबंध में बोलने का कोई अधिकार नहीं है अभी जामबाद मोड़ में आये और निरक्षण कर रहें।दूसरी और स्थानीय नेता कृष्णा भुईया नें कहा की घटना के बाद ई.सी.एल खान सूरक्षा माहा निर्देशक आये है उन्होंने खुद देखा की घटना चिंता जनक है उन्होंने हमें अस्वासन दिये है।उन्होंने कहा की पुनर्वासन के लिए अभी कोई बात नहीं हुई है और धसान एरिया के करीब जिसका घर है उसको ई.सी.एल कुवार्टर में सिफ्ट किया जायेगा।इस दौरान जामबाद ऑ.सी.पी के एजेंट शोरूप दे,जामबाद ऑ.सी.पी मैनेजर सुशील कुमार मन्नान,जामबाद ऑ.सी.पी पी.एम राजेश त्रिपाठी उपस्थित रहें।






Leave a Reply