


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल /कुल्टी- जामताड़ा का सब स्टेशन बना नियामतपुर का मोची पड़ा आए दिन पुलिस की रेड पड़ती इसमें से कई पकड़े जाते है तो कई पकड़ से फरार चल रहे हैं।
एसीपी कुल्टी के नेतृत्व में शुक्रवार की देर संध्या साइबर क्राइम के निशानदेही पर नियामतपुर मोची पड़ा में छापा मारी कि गई जिसमे से एक अपराधी साढ़े चार लाख के नगदी ओर कई अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं अन्य पुलिस को चकमका दे कर फरार होने में सफल रहे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस पोटला के शिकायत के अनुसार साईबर क्राइम द्वारा दिशा निर्देश ओर निशानदेही पर पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल द्वारा मोची पड़ा में छापा मारी कि गई जिसमे पुलिस पड़ा में पुलिस प्रवेश की खबर मिलते ही साइबर अपराधियो में हड़कंप मच गई और पुलिस को चकमा दे कर भागने लगे निशानदेही पर पुलिस ने एक घर में छापा मारी कि पुलिस की आने की सूचना मिल जाने से अपराधी भाग निकले परन्तु उसमें से एक युवक राजू रूइदाश एक बैग ले कर भाग रहा था पुलिस ने उसे दबोच लिया उसके साथ कुछ ओर महिलाएं को भी पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई काफी देर जांच चलने के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया वही पुलिस ने राजू को जिला कोट चलना गया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राजू रूइदाश के बैग से साढ़े चार लाख रुपए सहित कई बैंक के खाते एटीएम सहित कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

जामताड़ा जो कि साइबर ठग के लिए विख्यात हैं जिसका सब स्टेशन नियामतपुर मोची पड़ा बन गया है पुलिस द्वारा जामताड़ा के ठगों पर नकेल कसने पर ये लोग सीमावर्ती होने के कारण कुल्टी ओर सालनपुर क्षेत्रों में अपना नया ठिकाना बनाना शुरू किया देखते ही देखते ये लोग अपने परिजनों ओर रिश्तेदारों ओर उनके दोस्तों को भी इस पैसे में जोड़ लिया अब इनका नेटवर्क बहुत की मजबूत हो गया है। मोची पड़ा ही नहीं आसपास मुहल्ले के कई युवक इस धंधे में कई रूप से जुड़े हुए हैं। काफी कम समय में काफी रकम भी अर्जित कर चुका हैं जिससे कि रहने पहनने की सैली में परिवर्तन दिखने को मिलता इन्हें इतने कम समय में पैसा कमाते देख काफी तेजी से कई युवक इस धंधे के दलदल में लिप्त होते जा रहे हैं।
ये लोग भारत के कोने कोने में नेटवर्क फैला हुआ जामताड़ा गैंग के साथ मिल कर प्रत्येक दिन लाखों रुपए ठगी कर रहे वहीं इन लोगों द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के नाम पर कई बैंक खाते बना रखें हैं रकम पर कमीशन भी तय किया गया हैं। आए दिन बंगले झारखंड, बिहार, उड़ीसा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के पुलिस द्वारा छापा मारी भी की जाती हैं कई पकड़े गए है जिसमें से कई जेल में हैं जो कई बेल पर हैं। परन्तु तब पर भी धंधा थमा नहीं है।










Leave a Reply