जमुरिया से रानीगंज जा रहे एक चार चक्का गाड़ी में आज पंजाबी मोड़ के पास अचानक आग लग गई घटना से उस क्षेत्र में अफरा तफरी मच

रानीगंज पब्लिक न्यूज:– जमुरिया से रानीगंज जा रहे एक चार चक्का गाड़ी में आज पंजाबी मोड़ के पास अचानक आग लग गई घटना से उस क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना पाकर दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन 40 मिनट से कुछ ज्यादा समय मेहनत करके आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई जब हमने गाड़ी के मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि वह जमदिया से रानीगंज अपने घर लौट रहे थे गाड़ी में तीन और व्यक्ति थे अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा यह देखकर उन्होंने गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतर गए उसके बाद गाड़ी में आग पकड़ ली उनका अनुमान है कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts