

पब्लिक न्यूज आसनसोल :–आसनसोल के बर्नपुर में लक्ष्मी पूजा किया सब परिवार नरेश अग्रवाल ने उसे दौरान उन्होंने कहा की पूजा अर्चना हम लोग हर वक्त करते हैं और हर साल करते हैं साल में कई तरह के हम लोग पूजा करते हैं भगवान के पास कई तरह के आराधना करता हूं लोगों को शांति के लिए परिवार की शांति के लिए देश की शांति के लिए और साथ ही साथ अपने भाई बांधों के लिए इसके अलावा अपने इलाके में भी अच्छी माहौल रहे और शांति भाईचारा की बनी रहे इसी उपलक्ष्य में हम लोग लक्ष्मी माता का पूजा किया और यज्ञ भी किया यज्ञ कर शांति कामना की इस मौके पर उपस्थित है पंडित – देबी प्रसाद पाढ़ी। जजमान -नरेश अग्रवाल। रजनी अग्रवाल. अनिल नायक. जयंती नायक. सदस्य-रंजन रूट. बिष्णु चरण. रश्मी रंजन स्वैन. गौतम नायक. जगन्नाथ मंदिर। बर्नपुर मुख्य लक्ष्मी पूजा






Leave a Reply