

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: इसीएल के केंदा क्षेत्र की छौरा 7/9 पीट कोलियरी इलाके में राख से भरा 10 पहिया डंफर एक घर की छत पर पलट गया. सौभाग्य से, उस समय घर पर कोई नही था इस लिए कोई हताहत नहीं हुआ,हालांकि घर के लोग बड़े हादसे से बच गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया, अगर लापरवाही से वाहन चलाने पर रोक नही लगा तो इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेगी.






Leave a Reply