चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स की तरफ से चितरंजन कारखाना इलाके में अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था

पब्लिक न्यूज़ मनोज शर्मा चितरंजन:– चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स की तरफ से चितरंजन कारखाना इलाके में अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था आज उसका अंतिम दिन था कहा जा रहा था कि आज के बाद दुकान नहीं हटाई गई तो चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स प्रबंधन द्वारा उन्हें हटा दिया जाएगा ऐसे में यहां पर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदार काफी आतंकित थे। आज कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार ने सीएलडबल्यू के महाप्रबंधक से मुलाकात की। और उनसे अनुरोध किया के त्योहारों के मौसम में दुकानदारों की रोजी-रोटी बंद ना की जाए आखिरकार यह फैसला हुआ कि आने वाले छठ महापर्व तक सीएलडबल्यू अतिक्रमण हटाने के अपने अभियान को बंद रखेगा ।

इस बारे में डॉक्टर अजय पोद्दार ने कहा कि आज उन्होंने चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के महाप्रबंधक से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि त्योहारों के मौसम में दुकानदारों को न हटाया जाए यह फैसला हुआ कि आने वाले छठ पर्व तक इन दुकानदारों को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे यहां के दुकानदारों को राहत मिलेगी जब उनसे पूछा गया कि वह इससे पहले क्यों नहीं आए और आखिरी दिन ही वह क्यों आए तो डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि उन्हें जब इस बात का पता चला और भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर हो यहां पर आए हैं।

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों क्या कह रही हैं इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है वह भाजपा के आदर्शों पर चलते हुए यहां के लोगों के साथ खड़े होने के लिए आए थे और आज यह फैसला होने से यहां के लोग काफी खुश हैं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts