
पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– चांदमारी में पुरी के जगन्नाथ मंदिर थीम की तर्ज पर भव्य पंडाल बना दर्शनार्थियो के लिए आकर्षण का केंद्र
चांदमारी सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से 76वे साल में 12लाख रुपये की लागत से पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर आधारित भव्य पंडाल व प्रतीमा बनाया जा रहा है जो दर्शनार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। कमेटी के सचिव अभिषेक चक्रवती उर्फ बंटी ने बताया कि कमेटी हर साल दर्शनार्थियों को कुछ नया देने का प्रयास करता है। पूजा पंडाल हावड़ा के दुलाल मुखर्जी तथा प्रतीमा निर्माण काला झरिया के मारुति सुकुमार पाल बना रहे हैं। दो भव्य तोरणद्वार और विद्युत सज्जा का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचमी को मंत्री मलय घटक द्वारा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा।



350की संख्या में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत चित्रांकन, क्वीज और धुपदानी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष सुनील ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद,सहायक सचिव ओमप्रकाश प्रसाद उर्फ मुन्ना , सांगठनिक सचिव देवव्रत मुखर्जी, वरिष्ठ सलाहकार अनिल चक्रवर्ती आदि पूजा आयोजन में व्यस्त हैं

Leave a Reply