
पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल, जाको रखे साईंया मार सके ना कोय, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया पश्चिम बंगाल आसनसोल जिला अस्पताल के निकट, जहाँ बराबनी से आसनसोल जिला अस्पताल एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ आ रही थी की अचानक से कार मे आग लग गई । किस्मत अच्छी थी की कार चालक ने अपनी सूझ -बुझ समय पर दिखाई और धू -धू कर जल रही कार से खुद तो सुरक्षित बचने मे कामयाब हुआ ही साथ मे गर्भवती महिला और उसके पति की भी जान बचा ली वहीं ।


इस घटना को देखने वाले लोग भी आश्चर्य चकित रह गए और कार चालक की बहादुरी की खूब प्रशंसा की वहीं कार मे आग कैसे लगी क्या कारण थी इसका अभी तक पता नही चल पाया है। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने कार मे लगी आग पर काबू पाया।

Leave a Reply