
पब्लिक न्यूज भरत पासवान जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी के गिरमिट 10 नंबर से नाबालिग तीन युवतियों और युवक घर से लापता हैं। मंगलवार 9 दिसंबर की सुबह तीनों नाबालिग युवतियां गिरमिट 10 नंबर अपने आवास से स्कूल में परीक्षा देने के लिए निकली थी परंतु शाम तक अपने घर नहीं लौटी। तब युवतियों के परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कई घंटे तक खोजने के बाद तीनों का पता नहीं चला। थक हारकर तीनों नाबालिग युवतिया के परिवार वालों ने श्रीपुर फाड़ी मे गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी बीच परिजनों को पता चला कि उन तीनों के साथ तीन नाबालिग युवक भी अपने घर से फरार हैं। वहीं श्रीपुर पुलिस फांड़ी द्वारा गंभीरता से जांच पड़ताल की गई। कुछ ही घंटों के बाद पुलिस को इससे संबंधित सुराग मिला। वहीं गोपनीय सूत्रों से खबर पाकर धनबाद स्टेशन से उन सभी नाबालिगों को बरामद कर अपने साथ पुलिस श्रीपुर फाड़ी लेकर आई। पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ करने के बाद सभी ने बताया कि वह कार्य करने के लिए और पैसा कमाने के लिए अपने घरों से गुजरात जा रही थी। उसमें से एक नाबालिग युवक पहले से ही गुजरात में कार्य कर रहा था। वह युवक सभी को गुजरात अपने साथ लेकर जा रहा था। नाबालिक युवक और युवतियों ने बताया कि वह सभी घर से सुबह साढ़े 9 बजे निकले और आसनसोल स्टेशन पर पहुंचे। आसनसोल स्टेशन से ट्रेन पकड़कर जसीडीह स्टेशन पहुंचे और फिर वहां से ट्रेन पकड़ कर वे धनबाद स्टेशन पहुंचे। धनबाद स्टेशन से उन लोगों को गुजरात की और रवाना होना था। सारी रात उन्होंने धनबाद स्टेशन पर ही आराम किया। वहीं 10 दिसंबर बुधवार की सुबह श्रीपुर फाड़ी की पुलिस धनबाद स्टेशन पहुंच गई और सभी को वहां से बरामद कर श्रीपुर फाड़ी लेकर आई। वहीं पुलिस द्वारा सभी नाबालिगों को समझाकर एवं फटकार लगाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं नाबालिगों के परिजनों ने श्रीपुर फाड़ी पुलिस का आभार जताते हुए त्वरित कार्रवाई की सराहना की।








