खास काजोरा कोलियरी में पत्नी नें अपने नेत्रहीन पति को साथ लेकर किया धरना प्रदर्शन।

अंडाल–: ईसीएल के काजोरा एरिया के खास काजोरा 10 नंबर पीट कोलियरी में सकुंतला देवी आपनी नेत्रहीन पति भीम लाल महतो को लेकर धरना प्रदर्शन किया,इस दौरान पश्चिम बर्धवान जिला के जिला सहकारी सभाधिपती विष्णु देव नोनिया ने कहा की 2016 में खास काजोरा 10 नंबर पीट कोलियरी में भीम महतो एस.डी.एल ऑपरेटर में कार्यरत थे,ड्यूटी के दौरान एक लोहे सें उनके आँखों में चोट लग गई जिसके कारण उनकी आंखों की रौशनी चली गई,इस दौरान उनको घर बैठे ई.सी.एल उनको बेतन दें रहीं थी,लेकिन पिछले तीन महीनों सें ई.सी.एल उनको बेतन नहीं दें रहीं हैं,इसीलिए उनकी पत्नी सकुंतला देवी नें अपने नेत्रहीन पति भीम महतो को कोलियरी में लेकर प्रदर्शन किया,उनकी पत्नी ने कहा की मेरे पति के बदले मेरे बेटे वीरेंद्र महतो को नौकरी दी जाये जब तक नौकरी नही होती है जैसे कंपनी खुरांकी देती थी उसी तरह खुरांकी दी जाए. उसके बाद विष्णु देव नोनिया और अन्य संगठनों के साथ प्रबंधन की बैठक हुई बैठक में तय हुआ की भीम लला महतो को खुरांकी की राशि हर महिना दी जायेगी.यह आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts