


पब्लिक न्यूज आसनसोल आसनसोल:–, पश्चिम बंगाल आसनसोल बीएनआर स्थित कॉफी हॉउस गेट के सामने पुलिस लिखी हुई खड़ी एक होंडा सिटी कार जिसका नंबर Wb06h2077 है, उस कार पर आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी की गस्ती दल की नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक कपिल शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा श्री पल्ली आसनसोल के रहने वाले व उसके साथ मौजूद सपनील शर्मा पिता रंजन कुमार शर्मा आसनसोल धधका के रहने वाले से कार मे लिखी पुलिस के संबंध मे पूछताछ शुरू कर दी इस पूछताछ के दौरान दोनों युवक पुलिस को सटीक जवाब नही दे पाए और ना ही कार मे लिखी पुलिस से सम्बंधित कोई जरुरी कागजात ही दे पाए, ऐसे मे पुलिस ने दोनों युवकों को अपने हिरासत मे ले लिया साथ ही कार को भी जब्त कर लिया और आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी ले आए जहाँ दोनों युवकों से गहमी से पूछताछ चल रही है, सूत्रों की अगर माने तो पुलिस लिखी कार मे पकड़े गए दोनों युवक अक्सर आसनसोल रबिन्द्र भवन स्थित कॉफ़ी हॉउस करीबन दस से पंद्रह युवकों के साथ आते थे और घंटों मीटिंग करते थे, सूत्रों की अगर माने तो इन युवकों का एक बड़ा गिरोह है, जो गिरोह मीटिंग कर एक बड़ी योजना का प्लान बना रहे थे, ऐसे मे उनका प्लान क्या था क्या नही यह पुलिस जानने की कोसिस कर रही है, हालांकि पकड़े गए दोनों युवक मामले मे कुछ भी कहने से बचते रहे, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो पकड़े गए कार की तमाम कागजात भी फेल है और किसी अंकिता अग्रवाल के नाम पर है, पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला की कार चालक पिछले तीन सालों से पुलिस लिखा हुआ कार चला रहा था, इस दौरान ना तो उसने कार का कभी इन्सुरेंस करवाया और ना ही कार का फिटनेस या फिर पोलूसन पेपर ही बनवाया था और कार भी दूसरे के नाम पर चला रहा था, पुलिस मामले की गहमी से जाँच कर रही है और यह आशंका जताई जा रही है की मामले मे कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है साथ ही और भी लोग पकड़े जा सकते हैं






Leave a Reply