
आसनसोल पब्लिक न्यूज :– केके पैड सिंडिकेट ने रंगदारी के लिए रोके बालू लदे ट्रक ? । कुल्टी थाना अंतर्गत डिबूडीह चेक पोस्ट के निकट रंगदारी सिंडिकेट हावी है। झारखंड से बालू लदे 10 ट्रकों को सिंडिकेट के गुर्गों ने रोक दिया और प्रत्येक ट्रक से ₹10000 पैड के लिए मांगे। हालांकि समाचार लिखे जाना तक इस सबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। इस कारोबार से जुड़े लोग शिकायत करने की बात कह रहे हैं। कोई शिकायत न होने के करण पुलिस भी कार्रवाई में तत्परता नहीं दिखा रही है।
एक ट्रक चालक ने दावा किया कि वह लोग झारखंड से बालू लेकर आ रहे हैं सभी वैध दस्तावेज उनके पास है। बालू का चालान से लेकर गाड़ी के कागजात सब कुछ है। इसके बावजूद शशि का नाम लेकर कुछ लोग आए और कहा कि ट्रैकों पर पैड लगेगा। प्रत्येक पैड के लिए 10-10 हजार रूपए देने होंगे। जबकि इन लोगों का कहना है सब कुछ कागज होने के बावजूद वह लोग रंगदारी क्यों दें ?
फिलहाल इस विवाद ने हलचल तेज कर दी है एक और विरोधी दल इसे लेकर सरकार और प्रशासन पर हमलावर हो रहे हैं। दूसरी ओर सिंडिकेट माफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती देकर इस तरह रंगदारी वसूल रहे हैं। बताया जाता है कि के के इस सिंडिकेट का मुख्य सरगना है। एस यादव, आर मिश्रा आदि उसके गुर्गे हैं।









Leave a Reply